रायपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। अपनी ही पार्टी के कार्यकर्त्ताओं के एक धड़े की ओर से खुलकर विरोध किए जाने के बाद अब क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बैठक आयोजित कर विधायक के रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई है। वह कुछ दिन पूर्व एक सरकारी कार्यक्रम में रायपुर विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच हुई तू तू-मैं मैं से खफा हैं। उन्होंने विधायक को रवैया नहीं सुधारने पर चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी तक दी है।
मालदेवता के एक फार्म में रविवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए। बैठक में रायपुर विधायक के ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दुव्र्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई गई। कुछ दिन पूर्व मालदेवता स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के भवन का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया था।