OMG ! फैशन क्वीन करीना की मिनी स्कर्ट है इतनी महंगी – The Hill News

OMG ! फैशन क्वीन करीना की मिनी स्कर्ट है इतनी महंगी

करीना कपूर बॉलीवुड की फैशन क्वीन है। हाल ही में करीना ने फैंस के लिए तस्वीर साझा किया है। जिसमे वो हमेशा की तरह ही गॉर्जियस नजर आ रही हैं। करीना ने इस तस्वीर में स्ट्राईप्ड मिनी स्कर्ट पहन रखा है। जिसके साथ प्रिंटेड पैटर्न वाले क्रॉप जैकेट को मैच किया है। वहीं इस लुक को करीना ने सफेद रंग की स्ट्रैपी सैंडिल के साथ पेयर करते दिखीं। जिसमे उनका लुक परफेक्ट फैशनिस्टा का दिख रहा है। वहीं इस लुक को करीना ने मिनिमम एक्सेसरीज यानी सिर्फ एक रिंग से एक्सेसराइज किया है। करीना का ये लुक उनके सिग्नेचर मेकअप लुक के साथ है। जिसमे न्यूड टोन लिपस्टिक के साथ कोहल आईज और पिंक ब्लश चिक्स शामिल हैं। वहीं बालों को वेवी कर्ली ओपन हेयरस्टाइल दी गई है। करीना इस लुक में गॉर्जियस दिख रही हैं। वैसे तो करीना कई मौकों पर बिल्कुल सस्ते से कपड़ों के साथ भी एक्सपेरीमेंट करते दिखती हैं। लेकिन इस आउटफिट की कीमत कुछ कम नही है। करीना कपूर की ये स्कर्ट आस्ट्रेलियन फैशन लेबल जिमरामैन से ली गई है। जिसकी कीमत है करीब 39,500 रुपये। जिसे खरीदना हर किसी के बस की बात नही है। करीना की इस स्कर्ट पर साइड पॉकेट और बटन के साथ डिटेलिंग की गई है। जो कि इसे स्मार्ट लुक देने के लिए काफी दिख रहा है। वहीं करीना के इस लुक को देखते ही उनकी ननद सबा अली खान ने भी कमेंट साझा किया है। सबा ने कमेंट बॉक्स में करीना के लुक को देखकर लिखा है माशाअल्लाह। वहीं फैंस भी इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *