विक्रांत मेसी ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री शीतल ठाकुर के साथ शादी रचा ली है। हालांकि विक्रांत और शीतल ने पारंपारिक और रीति रिवाजों के साथ अभी शादी नहीं की है बल्कि कोर्ट मैरिज रजिस्टर कराई है।
परिवार वालों की मौजूदगी में विक्रांत और शीतल ने अपनी शादी रजिस्टर कराई है। विक्रांत और शीतल ने वर्सोवा, मुंबई में अपने घर पर रजिस्टर्ड मैरिज करने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों पहले उन्होंने वैलेंटाइड डे की तारीख को शादी के लिए चुना था। इस कपल की शादी काफी पहले होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से लगातार इसमें देरी हो रही थी ऐसे में कपल ने वैलेंटाइन डे पर अपनी शादी को रजिस्टर करा लिया है। विक्रांत मेसी और शीतल पिछले काफी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। मेसी और ठाकुर ने वेब सीरीज़ ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के पहले सीज़न में एक साथ काम किया और उसी समय से उनका रिश्ता शुरू हुआ। दोनों ने दिसंबर 2019 में सगाई कर ली थी। सगाई के बाद इसके बाद से ही ये कपल अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बना हुआ था। सगाई के विक्रांत और शीतल ने एक साथ नए घर में गृहप्रवेश की पूजा भी की थी। विक्रांत और शीतल हमेशा से ही एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर अपनी एक से एक प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। फैंस को ये जोड़ी काफी पसंद है।