ये तस्वीरें बिहार की है जहां पुलिस की गाड़ी से लाइट जलाकर उसकी रोशनी में ही छात्रों ने एग्जाम दिया। दरअसल बिहार में 1 फरवरी से बोर्ड इंटर की परीक्षा शुरू हुई थी लेकिन महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज में एग्जाम के दौरान बवाल हो गया , हुआ ये कि पहले तो समय पर छात्रों को प्रश्न पत्र नहीं मिला और जब मिला तो परीक्षा केंद्र में अंधेरा पसर गया।
वहीं कॉलेज में लाइट ना होने के कारण छात्रों की परेशानी और भी ज़्यादा बढ़ गयी फिर क्या था पुलिस की गाड़ी से लाइट जलाई गई और तब जाकर छात्रों ने एग्जाम दिया आपको बता दें इस घटना का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखकर लोग बिहार प्रशासन की कड़ी निंदा भी कर रहे हैं।