पर्यटक ने हिमाचल पुलिस के ASI को जड़ा थप्पड़ – The Hill News

पर्यटक ने हिमाचल पुलिस के ASI को जड़ा थप्पड़

शिमला मे पर्यटन सीजन होने के चलते बाहरी राज्यों से लगातार पर्यटक कोरोना की तीसरी लहर के बीच पहाड़ों की रानी शिमला का रुख कर रहें है। ऐसे में शिमला पुलिस का  काम बड़ गया है, बर्फ बारी के बाद गाड़ियो को तो निकलवाना ही है साथ साथ शहर मे यातायात वयवस्था का भी ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे मे पुलिस और पर्यटकों के बीच आए दिन झड़प होने के मामले भी सामने आ रहें है। वहीं ताजा मामला शिमला के संजौली ढली टनल का है। जहां जांच के दौरान नशे में धुत एक पर्यटक नेए  एएसआई को थप्पड़ जड़ दिया। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। अगर पुलिस पर्यटकों को जांच के लिए कहती है तो पर्यटक उनके साथ उलझ जाते हैं और हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं। ताजा मामले में शुक्रवार की रात कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां शिमला की ढली टनल पर एक पर्यटक को जब पुलिस ने जांच के लिए पूछा तो वह पर्यटक पुलिस के साथ उलझ गया और हाथापाई करने लगा। इसी दौरान वहां पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे भी हो गए. इस दौरान पर्यटक ने एक पुलिस एएसआई के साथ मारपीट की, फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पर्यटक नशे में धुत था और जब पुलिस ने उसे जांच के लिए कहा तो वह पुलिस के साथ उलझ पड़ा। शिमला पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और मामले की जांच कर रही है। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *