फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ ऐक्ट्रेस एवलिन शर्मा की रीसेंट तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इस फोटो में एवलिन अपनी बेटी को ब्रेस्ट फीडिंग करवा रही हैं। वह बीते नवंबर प्यारी से बेटी की मां बनी हैं जिसका नाम एवा है। मां-बेटी की इस सेल्फी की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने घटिया कॉमेंट्स भी किए हैं। एवलिन ने अपने मदरहुड से जुड़ा कैप्शन दिया है और बताया है कि कैसे उनकी बेटी बार-बार फीड करती है। फोटो के साथ एवलिन ने लिखा है, जब आपको लगे कि आपने फाइनली एक रूटीन सेट कर लिया है तभी वह क्लस्टरफीडिंग (बार-बार फीड के लिए रोना) शुरू कर देती है। उनकी तस्वीर की कई लोगों ने तारीफ की है और इसे बेस्ट फीलिंग बताया है। वहीं कई लोगों ने एवलिन को ट्रोल किया है और प्राइवेट में फीडिंग कराने की सलाह दी है।