लखनऊ। उत्तर प्रदेश के श्रम, सेवायोजन और समन्वय विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उनके साथ उनके कुछ समर्थक विधायक भी भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल हो सकते हैं । टिकट के बंटवारे को लेकर लंबे समय से उनका भाजपा से विवाद चल रहा है। मौर्या 2017 विधानसभा चुनाव से पहले मौर्या बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। योगी सरकार से पहले वो मायावती की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।