Ratan Tata: रतन टाटा का निधन: सिमी ग्रेवाल ने भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की, याद की पुरानी दोस्ती – The Hill News

Ratan Tata: रतन टाटा का निधन: सिमी ग्रेवाल ने भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की, याद की पुरानी दोस्ती

नई दिल्ली: जाने-माने उद्योगपति और पद्मविभूषण रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में बुधवार (9 अक्टूबर) को निधन हो गया। सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अचानक ब्लड प्रेशर ड्रॉप होने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था। टाटा ग्रुप को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने और उनके परोपकारी कार्यों के लिए, आम नागरिक भी उनके जाने को व्यक्तिगत क्षति मान रहे हैं।

सिमी ग्रेवाल ने की भावुक श्रद्धांजलि

कई बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। इनमें से एक नाम एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का भी है, जिन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखकर रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक तस्वीर शेयर करते हुए सिमी ने लिखा, “वो कहते हैं कि तुम चले गए… तुम्हारा नुकसान सहन करना बहुत मुश्किल है… बहुत ही मुश्किल। अलविदा मेरे दोस्त।”

सिमी और रतन की पुरानी दोस्ती

ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिमी ग्रेवाल और रतन टाटा एक समय एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि बाद में वे अलग हो गए, लेकिन इनके बीच की दोस्ती हमेशा कायम रही। सिमी ग्रेवाल ने एक इंटरव्यू में रतन टाटा की तारीफ करते हुए कहा था, “हमारा रिश्ता लंबा रहा है। वह परफेक्ट हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। वह एक परफेक्ट जेंटलमैन हैं। पैसा कभी भी उनके लिए अहम नहीं रहा। वह यहां भारत में इतना रिलैक्स होकर नहीं रह पाते, जितना बाहर रहते हैं।”

सिमी ग्रेवाल को उनके शो “रेनडेज़वुस विथ सिमी ग्रेवाल” के लिए जाना जाता है, जहां वे बॉलीवुड हस्तियों का इंटरव्यू लेती हैं और उनकी ज़िंदगी से जुड़े सवाल पूछती हैं। उन्होंने “मेरा नाम जोकर”, “कर्ज” और “चलते-चलते” जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

 

Pls read:Bollywood: अब नेशनल फिल्म अवार्ड में नहीं मिलेंगे इंदिरा गांधी और नरगिस दत्त अवार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *