Punjab: डिप्लोमा इंजीनियर्ज़ एसोसिएशन ने एक दिन का वेतन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिया – The Hill News

Punjab: डिप्लोमा इंजीनियर्ज़ एसोसिएशन ने एक दिन का वेतन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिया

  • जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री जिम्पा के द्वारा मुख्यमंत्री को मिलकर ‘मुख्यमंत्री राहत फंड’ में डाला योगदान

चंडीगढ़, 24 जुलाईः

पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग की डिप्लोमा इंजीनियर्ज़ एसोसिएशन के सदस्यों ने अपना एक दिन का वेतन ‘मुख्यमंत्री राहत फंड’ के लिए दिया है। एसोसिएशन के लगभग 600 मैंबर हैं और इनकी तरफ से एक दिन का करीब 15 लाख रुपए का वेतन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिया गया है।

एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने आज जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा के द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान को मिलकर जुलाई महीने का एक दिन का वेतन काटने सम्बन्धी पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। इस एसोसिएशन में जूनियर इंजीनियर्ज़, सहायक इंजीनियर और तरक्की प्राप्त उपमंडल इंजीनियर्ज़ शामिल हैं।

इस मौके पर जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा के इलावा प्रधान करमजीत सिंह बीहला, जनरल सचिव अरविन्द सैनी, वित्त सचिव कमरजीत सिंह मान, चेयरमैन सुखमिन्दर सिंह और दीपांश गुप्ता उपस्थित थे।

pls read:Punjab: मुख्यमंत्री के सशक्त प्रयत्नों से शिक्षा क्षेत्र में आया रचनात्मक बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *