cabinet meeting : सीएम धामी की कैबिनेट बैठक समाप्त, पढ़ें कौन से प्रस्ताव हुए पारित – The Hill News

cabinet meeting : सीएम धामी की कैबिनेट बैठक समाप्त, पढ़ें कौन से प्रस्ताव हुए पारित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में 13 प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक के बाद मुख्य सचिव एसएस संधु ने कैबिनेट के हुए फैसलों की जानकारी दी।

  • राज्य निर्वाचन आयोग की नियमावली में वा संशोधन राज्य निर्वाचन आयुक्त अब 6 साल तक रह सकेंगे पहले 5 साल था
  • दूसरे मद आवास विभाग का हैं प्राधिकारण क़ो दुबारा जीवित किया गया हैं नक्शा स्वीकृति केलिए आउट सोर्सिंग के मध्यम से नियुक्ति होगी
  • आवास विभाग में रेरा की एफिलिएटिड अथॉरिटी में अब डिफॉल्टर  पर होगी कार्रवाई
  • डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी क़ो लेकर बड़ा फैसला बजट पास होते ही माह में ही वित्त विभाग जिलों का आउट ले जारी कर देगा
  • नवीन चकराता टाउन शिप बनाने क़ो लेकर हुआ फैसला इसमें 40 गाँव होंगे पुरोड़ी नागताथ से यमुना नदी तक इसका फैलाव होगा
  • पर्यटन विभाग में बड़ा फैसला 37 पद बनाए गए हैं विभाग में 12 मुख्यालय और 25 फिल्ड में
  • केदारनाथ धाम में 4 चिंतन शिविर बना रहा हैं केदारनाथ विकास प्राधिकरण ने  75 लाख की फीस लगाई गई थी इसे माफ़ कर दिया गया
  • राजस्व विभाग में बड़ा फैसला संग्रह अमीनो क़ो लेकर बड़ा फैसला लिया गया प्रमोशन क़ो लेकर नियमावली 2019 में
  • उच्च शिक्षा विभाग में बड़ा फैसला मेधावी बच्चों क़ो भी मिलेगी छात्रवृति मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना हुई शुरू 2023 -24 में शुरू होगी ये छात्र वृति
  • यह पढ़ेंःमहासंपर्क अभियानः त्रिवेंद्र को भाजपा ने यूपी की पांच लोकसभा सीटों की दी जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *