breaking news: पौड़ी में झूला पुल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत – The Hill News

breaking news: पौड़ी में झूला पुल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत

पौड़ी : कल्जीखाल ब्लॉक के बडखोलू झूला पुल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शख्स बड़खोलू गांव से सतपुली सामान लेने पहुंचा था. तभी उसके साथ हादसा हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने उसे हंस अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.जानकारी के मुताबिक, कल्जीखाल ब्लॉक के सतपुली नगर पंचायत के पास बड़खोलू झूला पुल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. राजस्व उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि बड़खोलू गांव निवासी 62 वर्षीय सतीश दास पुत्र बिसई दास सुबह खरीदारी करने सतपुली बाजार गए थे. घर लौटते समय पुल क्रॉस कर रहे थे. तभी पुल के किनारे पर ही उनका पैर फिसल गया. जिससे वो नीचे पश्चिमी नयार नदी के किनारे पत्थरों पर गिर गए.वहीं, स्थानीय लोगों ने उन्हें हंस अस्पताल सतपुली पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजस्व उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बता दें कि गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी के ऊपर बने केबल पुल टूटने से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. उत्तराखंड में भी कई पुल हैं, जो जर्जर हालत में हैं. ऐसे में लोग दशहत में पुल पार कर रहें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *