ब्रेकिंग न्यूजः बहादराबाद थाने के बाहर हरदा का धरना, नाक की लड़ाई, कांग्रेसियों पर मुकदमे वापसी तक नहीं खत्म करेंगे आंदोलन – The Hill News

ब्रेकिंग न्यूजः बहादराबाद थाने के बाहर हरदा का धरना, नाक की लड़ाई, कांग्रेसियों पर मुकदमे वापसी तक नहीं खत्म करेंगे आंदोलन

हरिद्वार। पूर्व सीएम हरीश रावत शुक्रवार देर रात से बेटी विधायक अनुपमा रावत के साथ बहादराबाद थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं। हरदा ने साफ कर दिया कि अब ये तो नाक की लड़ाई। पूर्व सीएम रात भर वहीं सोये और सुबह होते ही दोबारा धरने पर बैठ गए। हरीश रावत ने साफ कर दिया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा वापस लो नहीं तो मरते दम तक धरना देंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत का बहादराबाद थाने के बाहर धरना चल रहा है।

बेटी अनुपमा के समर्थन में अब पूर्व सीएम हरीश रावत भी धरने को समर्थन देने बहादराबाद थाने पहुंचे। इस दौरान हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के दबाव में आकर पुलिस अधिकारी हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टारगेट कर उन पर फर्जी मुकदमें कर रहे है। भाजपा पंचायत चुनाव में अपनी जीत और हार को पचा नहीं पा रही है। देश को आजादी दिलाने वाली कांग्रेस इसे डरने वाली नहीं है।

वहीं विधायक अनुपमा रावत ने साफ तौर से चेतावनी दी कि जब तक कांग्रेसियों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं होंगे तब तक थाने में ये धरना जारी रहेगा। आपको बता दें कि धरने के दूसरे दिन बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बहादराबाद थाने में मौजूद रहे और गाय भैसो को थाने के अंदर बांधकर अनुपमा रावत के साथ डटे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *