breaking news: गंगा में बहे तीन कांवड़िये, एक का शव बरामद – The Hill News

breaking news: गंगा में बहे तीन कांवड़िये, एक का शव बरामद

हरिद्वार में कावंड़ लेने आये दिल्ली के 3 कावड़िये गंगा के तेज बहाव में बहे। एक कावड़िये का शव ओम पुल के पास से हुआ बरामद, जबकि दो कावडियों की तलाश जारी।

हरिद्वार कावंड़ मेला में नियक्त सेक्टर पुलिस प्रभारी श्रीयंत्रपुल से उप निरीक्षक सतीश चंद शर्मा द्वारा सूचना दी गई कि 2 कावड़ी बैरागी से शमशान घाट की तरफ किसी टापू में फंसे है, एस डी आर एफ की टीम तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचकर प्रदीप मेहता व रमेश उनियाल नदी में तैरकर टापू में पहुंचे ,उन्हें रोप के सहारे सुरक्षित नदी से बाहर निकाला, वहीं कांगड़ा घाट में नदी के तेज बहाव में 4 कावड़िये बहने लगे उनके साथियों की चीख पुकार सुनकर एस डी आर एफ टीम के तैराक शिवम व ओम प्रकाश बह रहे कावड़ियों को बचाने के लिए नदी में कूद गए , चारों कावड़ियों को काफी आगे से बाहर सुरक्षित बाहर निकाल दिया , उनके साथियों द्वारा टीम का धन्यवाद किया गया।।टीम में उप निरीक्षक सतीश चंद्र शर्मा, सचिन रावत , हर्षवर्धन सिंह कंडारी, सुभाष, भूपेश, अनिल , भी मौजूद रहे

बचाये गए कावड़िये

  • शिवाय पुत्र श्री मैक्स उम्र 17 बर्ष, निवासी – सोनीपत हरियाणा
  • पवन पुत्र रमेश , उम्र – 23 बर्ष निवासी – सोनीपत हरियाणा
  • अशोक यादव पुत्र श्री राजू यादव उम्र – 23 , निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश
  • प्रदीप पुत्र श्री दिगपाल उम्र -23, निवासी – हरदोई उत्तर प्रदेश
  • प्रशांत पुत्र श्री विनोद गर्ग , उम्र – 24 निवासी – गाज़ियाबाद
  • पवन पुत्र पंचम लाल उम्र – 25, निवासी – करवाल नगर दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *