केदारनाथ धाम में आतंकी हमले को रोकने और असामाजिक तत्व के प्रवेश बंद करने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जाएगी। इस पूरे मामले पर बदरी- केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा है कि केदारनाथ धाम की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। जिससे भविष्य में किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों के धाम में प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। मंदिर समिति अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से मंदिर के मुख्य द्वार के सामने DFMD यानी मल्टी जोन डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से जांच करने का भी निवेदन किया है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में क्लॉक रूम बनाए जाने का भी निवेदन किया है जिससे कि लोगों के सामान मोबाइल को चेकिंग के बाद वही रखा जा सके। पिछले कुछ दिनों में मंदिर के गर्भगृह से रिकॉर्डिंग और लाइब को लेकर सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।