चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज और इंग्लैंड दौर के लिए दो अलग-अलग टीम का चयन करने की तैयारी में है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के बाद टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी । इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट, 3 टी20 और तीन वनडे खेलने जाएगी।
पिछले साल टीम इंडिया के दो अलग-अलग टीमों का चयन किया गया था। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत अन्य स्टार खिलाड़ी टेस्ट खेलने इंग्लैंड दौरे पर गए थे। वहीं शिखर धवन की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों की टीम श्रीलंका में वनडे और टी-20 सीरीज खेलने गई थी। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है।