रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा तैयारियों को समयबद्ध पूरा करने के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कहा कि यात्रा तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा के सफल संचालन के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी तैनात किए जा चुके हैं। यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए समुचित व्यवस्थाएं समयबद्ध पूरी करना जरूरी है। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसका संबंधित विभाग अभी से पूरा ध्यान रख लें। एआरटीओ को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग सहित अन्य संपर्क मोटर मार्गों पर बेहतर यातायात के साथ ही पार्किंग व्यवस्था के लिए जिला पंचायत के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा।