सेना की तैयारी के लिए रोजाना दस किमी दौड़ने वाले अल्मोड़ा के चौखुटिया निवासी प्रदीप मेहरा सुर्खियों में हैं। उनकी मदद के लिए अब भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने एक लाख रुपये का चेक दिया है।
चौखुटिया के ग्राम धनाड़ निवासी प्रदीप मेहरा निर्धन परिवार से हैं। गरीबी का आलम यह है कि माता-पिता 12 वीं के बाद उन्हें पढ़ा तक नहीं सके। वह नोएडा के सेक्टर 49 बरोला में रहकर सेक्टर 16 में नौकरी करते हैं। प्रदीप रोजाना रात को छुट्टी के बाद सेना की तैयारी के लिए 10 किमी दौड़ कर सेक्टर- 16 से बरोला अपने रूम तक पहुंचते हैं।
पिछले दिनों उनका वीडियो इंटरनेट में जमकर वायरल हुआ। जिसमें वह घर की मजबूरी बताते हुए सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं। वीडियो में वह बता रहे हैं कि मां बीमार है और उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिसके चलते उन्हें 12 वीं के बाद से नौकरी करनी पड़ रही है। पर सेना में जाने के जुनून के बीच वह लगातार नौकरी के बाद इसकी तैयारी कर रहे हैं।